एनटीपीसी कार्यपालक संघ विंध्याचल द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया अभियंता दिवस

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल में डॉ.मोक्षगुंडम विस्वेश्वरैया जी के जन्मदिवस को एनटीपीसी कार्यपालक संघ विंध्याचल(नीव)द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर के भू-तल सभागार में अभियंता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.मोक्षगुंडम विस्वेश्वरैया जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) एनसीएल, विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार , एनसीएल महाप्रबंधक (सिविल) अशोक कुमार सिंह एवं महाप्रबंधक(पर्यावरण) संजीव कुमार के साथ-साथ विंध्याचल परियोजना के महाप्रबंधगण, अपर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा केक काटकर अपना हर्षोलास व्यक्त किया गया ।

अध्यक्ष कार्यपालक संघ/नीव (एनटीपीसी विंध्याचल)  उमेश कुमार द्वारा स्वागत भाषण के साथ उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया । ततपश्चात डॉ. मोक्षगुंडम विस्वेश्वरैया जी के जीवनी पर आधारित वीडियो प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक(ईईएमजी) अरविंद मिश्रा नें परफॉर्मेंस ऑफ एनटीपीसी विंध्याचल एवं वरिष्ठ प्रबन्धक(फ्यूल हैंडिलिंग) दीपक सिंह द्वारा ओवरव्यू ऑफ फ्यूल हैंडिलिंग सिस्टम आदि विषयों पर दक्षतापूर्ण आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी । जिनकी विशिष्ट अतिथियों द्वारा काफी सराहना की गई। महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज द्वारा अभियंता दिवस पर सबको बधाई देते हुये इस उपलक्ष्य पर अपने विचार प्रकट किए।

परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार नें अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थितजनों को अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई दी और उन्होनें सभी अभियंताओं को अपने कार्यक्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।  

निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) एनसीएल सुनील प्रसाद सिंह  ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया और उन्होने अपने भाषण में प्लांट सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से संबन्धित विषयों पर प्रकाश डाला। साथ ही पावर सेक्टर में विगत वर्षो में हुये तकनीकी बदलावों से देश में ओद्योगिक क्रांति लाने के लिए सभी को बधाई का पात्र बताया। श्री सिंह नें अभियांत्रिकी से संबन्धित विभिन्न विषयों पर भी विचार प्रकट किए । कार्यक्रम के दौरान  8 अभियन्ताओं को युवा अभियंता 2023 से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) एनसीएल एवं परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार का भी अभिननंदन किया गया। इस अवसर पर नीव के महासचिव अशोक कुमार यादव सहित नीव के अन्य सभी पदाधिकारीगण, एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधकगण, सभी विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अभियंता जन उपस्थित रहें।  कार्यक्रम का सफल संचालन उप महाप्रबंधक (आई टी) आलोक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अशोक कुमार यादव के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.