ठाकुर जी का तीन दिवसीय मेला शुरू : राधा कृष्ण मंदिर परिसर से निकला ठाकुर जी का सुसज्जित रथ

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/  अहरौरा नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से शनिवार शाम को भगवान कृष्ण का सुसज्जित रथ निकलने के साथ ही  ठाकुर जी का तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया।रविवार को अहरौरा बांध के पास नगर का ऐतिहासिक दहलापट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसका अवलोकन स्वयं ठाकुर जी करेंगे। मेले में आज प्रथम दिन मंदिर परिसर से भगवान श्री कृष्ण मां राधा निकल कर नगर के दक्षिणी छोर पर विराजमान मां दुर्गा के पहाड़ पर स्थित कदम के वृक्ष के नीचे पहुंच भगवान रात्रि में विश्राम करते हैं जहा कजली गायन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा ।

 शनिवार को जब रथ पर मंदिर के पुजारी अमरेश चन्द्र पाण्डेय ने ठाकुर जी को रथ पर बिराजमान किए और आरती किए इसके बाद भक्तों का तांता दर्शन पूजन के लिए लग गया हर कोई श्री कृष्ण के चरणों में शीश नवाया और रथ खींचने के लिए लालायित हो गया।फिर भक्त ठाकुर जी के सुसज्जित रथ को खींचकर परम्परागत मार्गों से ले कर चल दिए। रविवार को ठाकुर जी  दुर्गा जी पहाड़ से दोपहर में चलकर कर अहरौरा जलाशय के पास स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में विराट कुश्ती दंगल का अवलोकन करते हुए गोला कन्हैया लाल के कोठी पर रात्रि विश्राम करते हैं । इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.