एनटीपीसी-विंध्याचल में सम्पन्न हुई 73वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

Spread the love

   सोनभद्र/ एनटीपीसी विंध्याचल के प्रशासनिक भवन के सी वी रमन सभागार में मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा 73वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस समिति का मुख्य कार्य परियोजना के अंतर्गत विभागों/अनुभागों मेँ राजभाषा अधिनियम/नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना एवं इस दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन करना है।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की यह बैठक महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  ई सत्य फनी कुमार की अध्यक्षता में जनवरी से मार्च, 2022 की तिमाही हेतु आयोजित की गई। इस बैठक में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, अपर महाप्रबंधकगण के साथ-साथ राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  ई सत्य फनी कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करना हमारी संवैधानिक ज़िम्मेदारी है एवं हमें राजभाषा कार्यों को संवैधानिक ज़िम्मेदारी के साथ-साथ सम्पूर्ण कार्यकलाप एवं जीवन अभिव्यक्ति की भाषा के रूप में भी अपनाना है। परियोजना प्रमुख महोदय नें सभी विभागाध्यक्षों को राजभाषा कार्यान्वयन समिति में लिए गए निर्णयों एवं राजभाषा कार्यान्वयन से संबन्धित संवैधानिक प्रावधानों का अनुपालन करने हेतु भी निर्देशित किया। महोदय नें राजभाषा अनुभाग द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे विभिन्न आयोजनों हेतु धन्यवाद दिया एवं आईटी विभाग द्वारा हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट को ऑनलाइन भरना, आफिस आर्डर को ऑनलाइन लांच करना एवं आउटलूक में हस्ताक्षर को द्विभाषी कैसे करें, संबन्धित विषय पर हिंदी में प्रस्तुति दिये जाने की सराहना की। 
महाप्रबंधक(मानव-संसाधन)  प्रबीर कुमार बिस्वास ने अपने स्वागत सम्बोधन में महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  ई सत्य फनी कुमार, अन्य महाप्रबंधकगण एवं समिति के अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल ‘क’ क्षेत्र मे आता है, इसलिए हम सभी को कार्यालयींन कार्य शत प्रतिशत हिंदी में करना चाहिए। उन्होनें कहा कि राजभाषा के प्रचार एवं प्रसार के बारे में सरकार की नीति यह है कि सरकारी कामकाज में हिंदी को प्रेरणा, प्रोत्साहन और सद्भावना से बढ़ाया जाय। महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा अनुभाग द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।  
बैठक के आरंभ मेँ सर्वप्रथम उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन)  मंगला हरीन्द्रन द्वारा महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  ई सत्य फनी कुमार एवं समिति के अन्य सदस्यों का अभिनंदन करने के जनवरी से मार्च, 2022 तिमाही के दौरान राजभाषा अनुभाग की विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी व विगत बैठक के दौरान लिए गए विभिन्न निर्णयों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती मंगला नें बैठक के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के मुख्य बिंदुओं से भी सभी को अवगत कराया। तदोपरांत उप महाप्रबंधक(आईटी)  आलोक कुमार सिंह नें हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट को ऑनलाइन भरना, आफिस आर्डर को ऑनलाइन लांच करना एवं आउटलूक में हस्ताक्षर को द्विभाषी कैसे करें संबन्धित विषय पर हिंदी में प्रस्तुति दी, जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। बैठक के अंत में आफिसर (मानव संसाधन)  पी एन शाह ने महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी के साथ महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की अनुमति के उपरांत बैठक संपन्न हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.