बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद, नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सेवा कुंज आश्रम चपकी में अतिथि गृह एवं कार्यकर्ता आवास का भूमिपूजन माननीय सांसद राज्यसभा, राम शकल द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) संजीव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी। सेवा कुंज आश्रम चपकी में अतिथि गृह एवं कार्यकर्ता आवास का निर्माण लगभग 5 करोड़ की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राम शकल ने एनटीपीसी रिहंद के इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्री संजीव कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ने इस अवसर पर समुदाय के साथ उनके सामाजिक सेवा के प्रति आभार और समर्थन का आभास किया। उन्होंने सेवा कुंज आश्रम के अतिथि गृह और कार्यकर्ता आवास के निर्माण के प्रयासों की प्रशंसा की और इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को पौधे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, सेवाकुंज आश्रम के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।