एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा शासकीय विद्यालय के छात्राओं को किया गया साइकल का वितरण

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना जहां देश के विकास हेतु विद्युत उत्पादन में अग्रणी संस्था है वहीं नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शासकीय विद्यालय के छात्राओं के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर विंध्याचल परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय शाहपुर की  कुल 115 छात्राओं को सायकल का वितरण मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार एवं उपस्थित महाप्रबंधकगण के कर कमलों द्वारा किया गया, जिसे प्राप्त कर सभी बच्चियाँ बहुत उत्साहित हुई।

साइकल वितरण का मुख्य उदेश्य बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने, पढ़ाई करने और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना है।  

साइकल का वितरण परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) जे के सेनगुप्ता, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर,महाप्रबंधक(आर एल आई) त्रिलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी(विंध्य चिकित्सालय) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) एस भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुन्दन किशोर, कार्यपालक(सीएसआर) जपनजोत सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण व अभिभावक की उपस्थित में किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व द्वारा साइकल पाकर विद्यालय की छात्रायेँकाफी प्रसन्न दिखीं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी बच्चियों के अभिभावक द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.