प्रयागराज।[ मनोज पांडेय] मध्य प्रदेश ग्वालियर संभाग जिला मुरैना के सबलगढ़ में स्थित किडीस (kiddys) होम स्कूल में कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, जिला मंत्री भाजपा अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम मुरैना के पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष बागरी के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। राजेंद्र शुक्ला ने स्कूल के संचालक नीरज बजाज को मंच पर स्थान देने एवं स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।