अरविंद केजरीवाल ने अधिवक्ताओं के सर्वांगीण विकास के लिए ढेर सारे काम किए- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट*
चन्दौली/ आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को आम आदमी पार्टी का समर्थन पत्र दिया तथा हर तरह से सहयोग करने की बात कही ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ते संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मैं स्वयं यहां 20 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहा हूं तथा हमने भी अधिवक्ता बंधुओं के साथ न्यायालय वह मुख्यालय निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है । आम आदमी पार्टी ने हमेशा अधिवक्ता हित को अपनी प्राथमिकता में रखा है । दिल्ली राज्य के अधिवक्ता साथियों के लिए अरविंद केजरीवाल जी ‘दिल्ली वकील कल्याण योजना’ चलाते हैं । जो कि पूरे भारतवर्ष में किसी राज्य की अनोखी योजना है। जिसके तहत दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी अधिवक्ताओं को अरविंद केजरीवाल जी दस लाख रुपए तक का लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्रदान करते हैं तथा अधिवक्ताओं के पत्नी/ पति और 25 वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों को भी 5 लाख रुपए तक का लाभ प्रदान किया जाता है । इसके साथ ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल जी की सरकार वकीलों के चैंबर, लाइब्रेरी की व्यवस्था करती है , दिल्ली की अदालतों को वर्ल्ड क्लास बना दिया गया है , ढेर सारी सुविधाएं आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली और पंजाब राज्य में वकीलों को दी गई हैं। जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया है । जनपद चंदौली को बने हुए 26 साल हो गए फिर भी यहां न्यायालय भवन तथा अन्य जिला स्तरीय कार्यालय तक नहीं बन पाए हैं। यह भाजपा सरकार की नीयत में खोट को दर्शाता है।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार तिवारी एडवोकेट ने कि जनपद चंदौली के न्यायालय व मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी चंदौली के वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाठक एडवोकेट जी ने अपने बांह पर लगातार 5 वर्ष 4 माह 28 दिन तक अकेले काली पट्टी बांधकर संघर्ष किया है, धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन किया है। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के अथक प्रयासों से ही मुख्यालय निर्माण शुरू हो पाया। जिला अध्यक्ष जी का एक ही सपना है कि चंदौली जनपद में न्यायालय भवन व जिला स्तरीय सभी कार्यालय बने तथा यहां के अधिवक्ता साथियों का सर्वांगीण विकास हो। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंदौली जनपद चंदौली के अधिवक्ताओं का सर्वांगीण विकास चाहती है यहां जनपद न्यायालय भवन और जिला स्तरीय हर कार्यालय बनना ही चाहिए। जिला कार्यकारिणी विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष दूबे ने कहा कि जनपद चंदौली अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार 20 दिनों से चल रहा है फिर भी कोई शासन प्रशासन के लोग यहां नहीं आए जो कि बेहद दुखद है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट,जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण तिवारी एड•,संतोष कुमार तिवारी एड• अरविंद विश्वकर्मा , जिला महासचिव संतोष कुमार, विधि प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार दूबे एडवोकेट, जिला सोशल मिडिया प्रभारी संदीप कुमार सिंह, ओम प्रकाश प्रजापति,ओम प्रकाश विश्वकर्मा लोग उपस्थित रहे।