बलुआ थाना परिसर में एस.ओ.मिथिलेश तिवारी ने की शान्ति समिति की बैठक

Spread the love

होली पर्व प्रेम और सौहार्द से मनाए लोग- मिथिलेश


चहनियां। आगामी होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश अनुपालन व सी ओ अनिरुद्ध सिंह के निर्देशन में बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने रविवार को अपने अधीनस्थों व क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ बैठक करके होली पर्व प्रेम व सौहार्द से मनाने की अपील किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली आपसी भाई चारा बढाने का त्यौहार है। इसलिए हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाहबानी करते हुए उनके त्यौहार में खलल डालने के मंसुबे को ध्वस्त करने की कोशिश करना है। ताकि शासन की मंशा के अनुरूप होली का पर्व शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से जमालुद्दीन, विनोद कुमार, रामअशीष, संकठा राय, अवधेश कुमार, समसेर, सुरेश सोनकर, बबलू प्रसाद, अनवर अली, रमेश यादव, अजीत यादव, रामाशीष यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। वहीं चौकी प्रभारी मारूफपुर ने भी चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक करके उनसे क्षेत्र में शान्ति स्थापित करने में मदद करने की अपील किया साथ ही होली पर्व पर अपने लोगों को संयमित रहकर पर्व मनाने के लिए जागरूक करने की अपील किया। ऐसा न होने की स्थिति व त्यौहार के दौरान आरजकता फैलाने की कोशिश करने पर कड़ी कार्रवाई होने की भी बात बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.