सोनभद्र, सिंगरौली/ भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) झिंगुरदा क्षेत्र में दो दिवसीय अन्तर क्षेत्रीय ब्रिज प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता में एनसीएल के 12 क्षेत्र व इकाइयों से लगभग 77 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान डुप्लीकेट स्पर्धा मे 9 टीमों ने भाग लिया एवं पेयर स्पर्धा मे 24 टीमों ने भाग लिया| डुप्लीकेट स्पर्धा में ककरी क्षेत्र ने ख़िताब अपने नाम किया|
प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर ककरी क्षेत्र की टीम प्रथम, अमलोरी क्षेत्र की टीम द्वितीय एवं बीना की टीम तृतीय रही । कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में उन्होने दो दिवसीय अन्तर क्षेत्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि एनसीएल कर्मियों ने विभिन्न कलाओं में शानदार प्रदर्शन किया है । इसके साथ ही उन्होंने कंपनी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में नए कर्मियों को भाग लेने हेतु प्रेरित किया|
इस अवसर पर एनसीएल के जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से राकेश कुमार पाण्डेय ,आरसीसीएसएस से बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, एचएमएस से अशोक कुमार पांडेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक- झिंगुरदा विनोद कुमार सिंह , एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, क्षेत्रीय श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे | गौरतलब है कि कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीएल में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम ,खेल कूद प्रतियोगिताओं व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है |