डंडा है, झण्डा गायब है
पं दीनदयाल उ0 नगर / आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पं डी डी यू नगर जंक्शन के सामने 100 फीट का राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा रूपये 13 लाख की लागत से हमारे चंदौली के सांसद, मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय जी ने लगवाया था। आज जब मैं रेलवे जंक्शन पहुंचा तो देखा कि वहां डंडा तो है पर झंडा (राष्ट्र ध्वज) गायब है। झण्डा (राष्ट्रध्वज) कब से गायब है ? क्यूं गायब हैं ? न तो फर्जी राष्ट्रवादी लोग बता रहे हैं न ही रेल प्रशासन !
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्र ध्वज हमारे गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है। राष्ट्र ध्वज के लिये अलग से अधिनियम बना है। राष्ट्र ध्वज का सम्मान सर्वोपरि है होना चाहिए। अगर माननीय सांसद जी ने रेलवे जंक्शन पर राष्ट्रध्वज लगवाया है तो उसकी समुचित देखरेख सम्मान किया जाना चाहिए। जो राष्ट्रध्वज का सम्मान न करे व फर्जी राष्ट्रवादी है । उस पर वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।