प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को विधानसभा चुनाव में पुनः बहुमत प्राप्त होने पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बधाई एवं शुभकामनाये दी हैं। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार स्थापित होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव छ्द्म धर्मनिरपेक्ष ताकतों और धर्म सापेक्ष ताकतों के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें योगी आदित्यनाथ के रूप में धर्म सापेक्ष राजनीति की विजय हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की विजय ने देश को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब हिन्दू समाज जाति पाती की जंजीरों को तोड़कर जागरूकता और एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है, जो देश की राजनीति के लिए सुखद संयोग है। यह जानकारी हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र पांडेय ने आज जारी बयान में दी।
धर्मेंद्र पांडेय ने बयान में कहा कि छ्द्म धर्मनिरपेक्ष ताकतों के विरुद्ध मतदाताओं ने एकजुट होकर जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान किया, वो देश की भावी राजनीति के लिए हवा का ताज़ा झोंका के समान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुस्लिम तुष्टिकरण और जेहादी ताकतों को आश्रय देने वाले राजनीतिक दलों को भारतीय राजनीति के नेपथ्य में भेज दिया है। धर्मेंद्र पांडेय ने योगी आदित्यनाथ की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 साल बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने लगातार दो बार सत्तारूढ़ होने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस जीत ने प्रमाणित किया है कि अब नए हिन्दू भारत का उदय हो रहा है और देहद्रोही, जेहादी और विघटनकारी शक्तियां हाशिये पर आ गई हैं।