जेड़ जिनीयस किड्स विद्यालय चोपन को नोटिस देकर एबीएसए ने बंद करने का दिया निर्देश

Spread the love

विद्यालय मे नामांकित बच्चों का नामांकन जल्द नजदीकी परिषदीय / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त विद्यालय में नामांकित कराने का निर्देश

चोपन। जनपद सोनभद्र ने लगातार अवैध विद्यालय संचालन का मामला अधिकारीयों के संज्ञान मे आता रहता है लेकिन कार्यवाही के नाम पर होती है बस खानापूर्ति इसी तरह का एक मामला आया चोपन का जिसमें जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन सुनील कुमार द्वारा शिकायत के संदर्भ मे जाँच रिपोर्ट देखने को मिला जिसमें चोपन आदर्श नगर पंचायत स्थित गौरव नगर अन्तर्गत जेड़ जिनीयस किड्स विद्यालय चोपन के संचालन के सम्बन्ध में जाँच की गयी एवं शिकायत सही पायी गयी। कार्यालय पत्रांकः- अमान्य विद्यालय नोटिस / 19/2022-23 दिनांक 27.04.2023 के द्वारा सम्बन्धित को विद्यालय बन्द करने हेतु र्निदेशित किया गया साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि नामांकित बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त विद्यालय में नामांकित कराना सुनिश्चित करें। वर्तमान में विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। ग्रीष्मावकाश के उपरान्त पूनः विद्यालय खुलने पर यदि विद्यालय संचालित पाया जाता है तो नोटिस के परिपेक्ष में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से साफ स्पष्ट है की इस विद्यालय को अब संचालन करने की अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.