बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में 16 मई से 31 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है । जिसके तहत परिसर एवं आस-पास के ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में एनटीपीसी रिहंद परिसर में स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में गुरुवार को “स्वच्छता ही सुरक्षा” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 7 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं टाउनशिप की महिलाओं हेतु किया गया था। तथा कार्यक्रम में 105 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।