एनटीपीसी मौदा में मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

Spread the love

नागपुर।एनटीपीसी मौदा में 16 से 31 मई २०२३ तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कियया जा रहा है । इस अवसर पर एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिस में श्री ए के मनोहर, परियोजना प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को स्वछता शपथ दिलाई।  प्रभात फेरी के दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता के नारे भी दोहराए।  स्वच्छता पखवाड़े को मानाने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है जैसे निबंध, नारा, पोस्टर आदि। 

एनटीपीसी द्वारा गाँव में सार्वजनिक स्थान पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे जिस से गाँव वासियो में देश को स्वच्छ बनाने के प्रति उत्साह उजागर होगा और वह भी स्वच्छता में अपना योगदान प्रदान करेंगे।  इसके आलावा, गाँवों में डिसइंफेक्टेंट का छिड़कांव और फोगिंग भी की जाएगी जिस से गाँव का प्रतिवेश साफ़ और रोग-रहित रहे। इसी कड़ी में, एनटीपीसी मौदा पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठाती है जैसे १००% ऐश उपयोगिता, मास प्लांटेशन ड्राइव, आस पास के क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का निर्माण, “वेस्ट टू एनर्जी  कन्वर्जन ”  के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट को ट्रांसपोर्ट करना, सड़क निर्माण के लिए राख निशुल्क प्रदान करना इत्यादि।

इसी तरह एनटीपीसी मौदा अपने आस पास के समुदाय एवं समाज के हित में कार्य करते रहेगी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.