18 मई से18 जून तक चलने वाले निः शुल्क समर कैंप का दुधिचुआ क्षेत्र में होगा उद्घाटन समारोह
सोनभद्र, सिंगरौली/ कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित मिनीरत्न अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का बहु-प्रतीक्षित समर कैंप ‘आरोहण’ का चौथा संस्करण 18 मई से शुरू होने जा रहा है। एनसीएल, यह समर कैंप कंपनी व आस पास के बच्चों के लिए आयोजित करती है, इस वर्ष 18 मई से शुरू होने वाले ‘आरोहण’ का उद्घाटन 18 मई को ही दुधिचुआ क्षेत्र में किया जाएगा | यह प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 18 जून 2023 तक एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में आयोजित किया जायेगा| इस वर्ष यह आयोजन शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य की बेहतरी को समर्पित एनसीएल की एक वर्षीय मुहिम “प्रोजेक्ट उमंग” के तहत किया जा रहा है | इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए अभी तक 2700 से अधिक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं |
एक महीने तक निः शुल्क चलने वाले इस शिविर के दौरान योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस, बास्केटबॉल, कराटे स्विमिंग, बॉक्सिंग स्केटिंग व अन्य विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा | एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों में अलग-अलग विधाओं का प्रशिक्षण देने की योजना है । रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तारीख 15 मई 2023 रखी गई है ।
‘आरोहण’ का उद्देश्य एनसीएल और आस-पास के क्षेत्रों के बच्चों में खेल और फिटनेस के लिए जुनून पैदा करना, उनका चहुमुखी विकास के साथ साथ, खेल गतिविधियों के माध्यम से युवा दिमाग को सशक्त बनाना है । मई-जून 2022 के ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान लगभग 3750 बच्चों ने विभिन्न खेलों, आर्ट्स और क्राफ़्ट व सांस्कृतिक क्षेत्र की 16 अलग अलग विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया था ।