जिलाधिकारी की पहल लायी रंग चंदौली में पड़े लगभग 61.99 प्रतिशत वोट

Spread the love
gaongiraw

चन्दौली।  जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह ने  जनपद में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किये जो कि सार्थक रहा। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट / उपायुक्त स्वत: रोजगार राम्या आर के नेतृत्व में  एडुलिडर्स ग्रुप चंदौली के संयोजक सचिन सिंह / निशा सिंह  ने जनपद के विभिन्न जगहों पर जाकर सबको अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई और सभी को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्य मे समस्त खण्ड विकास अधिकारी,  बेसिक शिक्षा विभाग  और स्वयं सेवी संस्थाओं के लोगो के साथ साथ सेल्फ हेल्फ़ ग्रुप की महिला पदाधिकारीयो के अथक प्रयास से चंदौली जनपद में मतदातओं को जागरूक करने में काफी हद तक सफलता मिली। एडुलिडर्स ग्रुप चंदौली के संयोजक सचिन सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान काफी रोचक रहा और हमे इस बात की काफी खुशी है कि चंदौली जनपद अन्य जनपदों से काफी आगे है।  सभी मतदाताओ ने जो शपथ लिया था उसे पूरा किया खासकर नए मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिससे मत प्रतिशत का परिणाम सुखद रहा। एडुलिडर्स टीम की निशा सिंह ने कहा कि राम्या मैम की अगुआई में महिला वोटरों को जागरूक करने में सफलता मिली, हालांकि यह हमसभी के अनुमान से कम है लेकिन बेहतर है। बताते चले कि चंदौली जनपद में मतदान का प्रतिशत 61.99 रहा जो कि अपने आप मे रिकार्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.