बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी की मैत्री लेडीज क्लब द्वारा अपनी कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार, को आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण की अवधि तीन माह थी जिसकी शुरुआत एक जनवरी 2023 से हुई थी जिसमें, आस-पास के गांवों से आने वाली 18 महिलाओं को आकांक्षा-सामुदायिक विकास केंद्र, एनटीपीसी बरौनी टाउनशिप में कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्ति बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम एक मूल्यांकन परीक्षा के साथ संपन्न हुआ, जहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन दी गई। इस अवसर पर, मैत्री महिला क्लब अध्यक्षा, . निवा पांडा ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि वे सभी इस अवसर का सदुपयोग करे तथा अपने और अपने परिवारों के लिये सिलाई के माध्यम से अर्जन करें। इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख, रमाकांत पांडा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सरोज कुमार, मैत्री लेडीज क्लब के पदाधिकारीगण व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।