लैंको अनपरा में मना अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह

Spread the love

अनपरा।लैंको अनपरा परियोजना में और अपने अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया । अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ लैंको अनपरा के स्टेशन हेड आनंद कुमार सिंह निदेशक संदीप गोस्वामी व कार्यकारी निदेशक अरुण कुमार  द्वारा 14 अप्रैल 1944 के दुखद घटना में अग्निशमन दल के बहादुर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया । ज्ञात हो कि 14 अप्रैल 1944 को भारत वर्ष के इतिहास में भयानक आग की जो घटना घटी जिसको मुंबई बंदरगाह धमाके के नाम से जाना जाता है ।यह यह आग विक्टोरिया बंदरगाह पर खड़े समुद्री जहाज फोर्ट स्ट्रीटइन  में लगी। उस जहाज में भारी मात्रा में रुई व विस्फोटक सामग्री भरी थी । इस हादसे में 700 से ज्यादा जाने चली गई तथा 60 से ऊपर फायर फाइटिंग को अपनी जान कुर्बान करनी पड़ी। इन्हीं बहादुर फायर फाइटर के याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे लैंको प्रबंधक फायर सुनील कुमार भारद्वाज में अग्निशमन दिवस के बारे में चर्चा करते हुए आग की घटनाओं को रोकने के  विषय पर जानकारी दी ।

इस अवसर अग्निशामक दल द्वारा आग पर काबू पाने के तौर तरीके का सजीव प्रदर्शन किया गया तथा उनके द्वारा आसमान में पानी के द्वारा तिरंगा, इंद्रधनुष का निर्माण भी बड़ा मनोहरी रहा। इस अवसर पर लैंको के वरिष्ठ महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा, महाप्रबंधक एसडी सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक एन एन तिवारी, एस के द्विवेदी ,सहित सभी विभागाध्यक्ष व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस क्रम में लैंको  द्वारा क्षेत्र के निवासियों को आग के रोकथाम व सुरक्षा के बारे में जानकारी देने हेतु राम लखन सतनारायण इंटरमीडिएट कालेज डिबुलगंज , औडी, सिहावा गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लैंको के फायर प्रबंधक सुनील कुमार भारद्वाज की देखरेख में उपस्थित छात्र-छात्राओं अध्यापकों और ग्रामीणों को आग से बचाव के तरीके सजीव जानकारी दी गई । अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करने की जानकारी उसका उपयोग करने के लिए छात्रों में भारी उत्साह देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.