विलासपुर। परहित व जनकल्याण के लिए समर्पित सेवा व सदभाव से अर्पित श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने सहयोगियों श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्याक्षाओ श्रीमती रीतांजलि पाल, श्रीमती संगीता कापरी तथा श्रीमती शारदा आचार्या की गरिमामई उपस्तिथि में “पानी है….तो जिंदगानी है…” को सार्थक करते हुए राहगीरों के लिए इंदिरा विहार, बसंत विहार और नेहरू शताब्दी के चौराहों पर “प्याऊ” का शुभारंभ दिनांक 17 अप्रैल 2023 को शरबत, चना और गुड़ का वितरण कर किया गया। इन जगहों पर शीतल पेय जल पूरे गर्मी भर उपलब्ध रहेगा।
इस लोकोपकारी कार्य में उनकी ऊर्जावान कमेटी की सदस्या सचिव श्रीमती सुष्मिता राउत, कोषाध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल, सह सचिव श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव, श्रीमती शाइनी जॉर्ज, श्रीमती बबिता चंद्रा, श्रीमती स्मिता निगम, श्रीमती शालू साहू, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अनिता गुप्ता, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, श्रीमती आशा माधव और श्रीमती अनु चक्रवर्ती भी उपस्थित थी।” परोपकाराय पुण्याय ” के मंत्र को चरितार्थ करती श्रद्धा महिला मंडल का यह प्रयास समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।