कोल इंडिया चेयरमेन ने सिंगरौली को दी 5 लेन सीसी रोड की सौगात

Spread the love

सोमवार को कोल इंडिया के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा नव निर्मित वेस्ट जयंत सब-स्टेशन से काँटा मोड़ तक 5 लेन सीसी रोड का उद्घाटन कर सिंगरौलीवासियों को एक नई सौगात दी। सिंगरौली क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एनसीएल का यह एक अहम प्रयास है।  

उदघाटन  के अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिज़निस डेवलपमेंट) देवाशीष नंदा, एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक),मनीष कुमार,एवं निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष , एनसीएल के जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई सचिव, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नव निर्मित पाँच लेन सड़क 3.1 किलोमीटर लंबी व 18 मीटर चौड़ी हैं जिसमें डिवाइडर के माध्यम से कोयला परिवहन व आम यातायात के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। इस सड़क के बन जाने से ट्रैफिक जाम तथा  वायु प्रदूषण में कमी आएगी । इस सड़क के चालू होने से सड़क सुरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण की कंपनी की मुहिम को बल मिलेगा । यह  सड़क अपने  तकनीकी विशेषता व जन सुविधाओं की दृष्टि से सिंगरौली परिक्षेत्र में एक मिशाल  है व सड़क के बीच रोड लाइट, क्रैश बैरियर, रिटेनिंग वॉल, ड्रेनेज आदि बनाए गए हैं। मोरवा से जिला मुख्यालय को जोड़ती हुई यह सड़क सिंगरौली परिक्षेत्र के लोगों के आवागमन के समय में भी कमी लाएगी व जयंत से सिंगरौली के बीच की दूरी 700 मीटर तक कम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.