एनटीपीसी काँटी ने किया स्कूलों में बेंच डेस्क वितरण 

Spread the love

मुजफ्फरपुर।एनटीपीसी काँटी द्वारा सीएसआर मद के अंतर्गत एनटीपीसी काँटी परियोजना के पास अवस्थिति मधुबन और काँटी कस्बा के दो सरकारी विधालयों में 72 डेस्क–बेंच का वितरण के. एम. के. पृष्टि , परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी काँटी) की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 31.03.2023 को सम्पन्न हुआ। परियोजना प्रमुख ने मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा की एनटीपीसी काँटी की बेहतरी के लिए हर संभव कदम उठा रही है ।

उन्होने सीएसआर मद से विधालयों में किये गए डेस्क–बेंच वितरण की सराहना की और कहा की विद्यालय में बेहतर सुविधाओं की स्थापना से न सिर्फ बच्चों का नामांकन बढ़ेगा बल्कि बच्चों के अध्ययन के लिए और भी बेहतर वातावरण का निर्माण होगा। आपको बताते चले की एनटीपीसी काँटी ने पिछले साल भी विधालयों मे बेंच डेस्क का वितरण किया था। इस साल 72 डेस्क–बेंच का वितरण से लगभग 250 छात्र लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर  के॰एम॰ प्रशांत, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  निशांत कमल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), निष्ठा सिंह (सीएसआर एग्जीक्यूटिव), विधालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्थानीय जनता उपस्थित थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.