जालसाजी करके शादी में खर्च के नाम पर 40 हजार रुपये ऐठ लिए थे
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र में राजस्थान से शादी करने के लिए आये लड़के वाले को लड़की पक्ष वालों ने जमकर धुनाई कर दिया।
वही लड़का पक्ष के कीनाराम पुत्र गिरधारी राम निवासी 2 एडीएम(पहलवान का डेरा थाना पुगल जनपद बीकानेर राजस्थान) ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया की मेरा भांजा दिलीप कुमार पुत्र भद्रराम ग्राम कोपली थाना राम सिंह पूरा जनपद गंगानगर राजस्थान की शादी, बंदना पुत्री सूर्यप्रकाश निवासी ग्राम रोपगांव चुर्क थाना कोतवाली सोनभद्र के साथ 27 मार्च को होनी थी।
लेकिन लड़की की मां बैजंती देवी ने आमडीह हिनौता राबर्ट्सगंज निवासी आलोक केसरी पुत्र विनोद कुमार केसरी का एक बोलेरों लेकर जिसमे लड़की पक्ष के सहयोगी आशुतोष सिंह पुत्र उपदेश पटेल व अजय पटेल पुत्र अज्ञात निवासी मधुपुर थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, राकेश यादव पुत्र श्रीराम भजन निवासी ग्राम साहूपूरी नीबूपुर मुगलसराय चंदौली, किरण पुत्री अज्ञात निवासी पांडेयपुर थाना लालपुर/पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी द्वारा एक राय होकर 27 मार्च 2023 को कैंट रेलवे स्टेशन से मुझे तथा मेरे भांजे दिलीप कुमार तथा मेरी बहन मूर्ति देवी को गाड़ी से लेकर सोनभद्र शादी के लिए चले तथा वहां जाकर हम लोगों को थाना अहरौरा क्षेत्र में स्थित जंगलमहल संतलाल के डेरा के पास ले आए और जालसाजी करके शादी में खर्च करने के नाम पर मुझसे 40 हजार रुपये ले लिया और शादी भी नहीं किए । हम तीनों लोगों को लकड़ी पक्ष के सातों लोगो ने गाली गुप्ता देते हुए मारपीट एवं जान से मारने धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कीनाराम के तहरीर पर सात लोगो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लग गई है।