सोनभद वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा महिला सशक्तीकरण हेतु की गई एक और अभिनव पहल। ‘महिला सशक्तीकरण” एवं ‘पोषण अभियान’को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वनिता द्वारा इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर वनिता समाज की सदस्याओं द्वारा आसपास की 27 महिलाओं हेतु प्रौढ़ शिक्षा के अंतर्गत स्त्री रोग जागरूकता कार्यक्रम एवं पौष्टिक अल्पाहार गुड़ चना का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती पीयूषा अकोटकर,अध्यक्षा, वनिता समाज एवं वनिता समाज के अन्य वरिष्ठ गणमान्य सदस्याओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर ने वनिता समाज के सदस्याओं को महिलाओं को शिक्षित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने की इस अनुकरणीय पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा की सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के बीच विभिन्न स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक प्रदान करना था ।
डॉ. दिव्या कसाल , स्त्री रोग विशेषज्ञ, संजीवनी अस्पताल, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सभी महिलाओं को स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं एवं निवारण के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला हितग्राहियों ने वनिता समाज की इस अनूठी पहल की सराहना की एवं वे सभी इसके लिए आभारी हैं।
इस अवसर पर डॉ भानुमती गुजरानिया, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा, महासचिव, वनिता समाज, एवं अन्य वरिष्ठ सदस्या उपस्थित रहीं ।