सीआईएसएफ सप्ताह के दौरान मोटर साईकिल रैली का आयोजन

Spread the love

 सोनभद्र , सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल के सीआईएसएफ इकाई द्वारा दिनांक 28 फरवरी से 06 मार्च 2022 तक सीआईएसएफ सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस सुरक्षा सप्ताह के दौरान सीआईएसएफ इकाई नें मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया, जिसकी शुरूआत सीआईएसएफ परिसर से लेकर माजन मोड़] वैढ़न तक किया गया । मोटर साईकिल रैली का शुभारंभ  सुभाष चन्द्र नायक] परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) एवं जय प्रकाश आजाद वरिष्ठ कमाण्डेन्ट सीआईएसएफ द्वारा किया गया । उक्त मोटर साईकिल रैली में सीआईएसएफ के 120 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिला बल सदस्या भी शामिल थी । इस अवसर पर  पी के बिस्वास] महाप्रबंधक(मानव संसाधन)]  आशीष कुमार अग्रवाल] अपर महाप्रबंधक(सेफ्टी) एवं  मंगला हरीन्द्रन] उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) भी उपस्थित थे । इस मोटर साईलिक रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच यातायत नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करना था एवं मोटरसाईकिल चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट का इस्तेमाल करना था । इस अवसर सुभाष चन्द्र नायक] परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ने  जय प्रकाश आजाद] वरिष्ठ कमाण्डेन्ट के द्वारा मोटरसाईकिल रैली के आयोजन के लिए काफी तारीफ की एवं उपस्थित सभी जवानों को इस तरह के जागरूकता रैली के लिए बहुत बहुत बधाई दी । वरिष्ठ कमाण्डेन्ट ने जवानों को बताया कि स्वयं भी सुरक्षा नियमों का पालन करना है तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करना है । इस मोटर साईकिल रैली में सहायक कमाण्डेन्ट एस.वी रेड्डी] निरीक्षक राम लखन सिंह] निरीक्षक शिवानंद मल] निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह निरीक्षक उमेश चन्द्र चौरसिया एवं केऔसुब के अन्य अधिनस्थ अधिकारी व अन्य बल सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published.