वाराणसी/ एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ‘‘इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम’का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। एनटीपीसी-टांडा के आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केन्द्र में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह रहे।इस अवसर पर सिंह ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा इसके पूर्व भी परियोजना प्रभावित क्षेत्र निवासियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में 6 परियोजना प्रभावित गावों से 30 युवाओं को चयनित किया गया है जिनको यूपिकोन के माध्यम से 440 घंटे का इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होनें सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा की यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको स्वरोजगार या कही अन्य संस्थान में कार्य करने का अवसर मिल सकता है। इस अवसर पर उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए यूपीकोन से आए प्रशिक्षक प्रियतोष सचान ने बताया कि इस इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान युवाओं को इसके बारे में बुनियादी तरिके से बताया जाएगा एवं समय समय पर उनके कौशल एवं ज्ञान का मुल्यांकन किया जाएगा। उन्होने इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण के विषय में युवाओं के साथ महत्वपूर्ण जानकारिया साझा की। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनका आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं को एन.एस.डी.सी. मान्यता प्राप्त स्किल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकेगें।कार्यक्रम में परियोजना के शीर्ष अधिकारियों, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी.सी. पोलई, महाप्रबंधक (परियोजना) जे.एस. अहलावत, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस.एस.एस. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (मा0सं0) एस.एन. पाणिग्राही ने भी अपने संबोधन में युवाओं का हौसला बढ़ाया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। सभी वक्ताओं ने इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण युवाओं के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया तथा उनसे निवेदन किया की प्रशिक्षण में सक्रिय रुप से भाग ले ताकि उनका कौशल विकास हो सके।कार्यक्रम का सफल संयोजन मानव संसाधन विभाग की उप महाप्रबंधक मृणालिनी एवं सी.एस.आर. अधिकारी एन.ए.शिपो द्वारा किया गया।