अहरौरा, मिर्जापुर/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का वाराणसी से सोनभद्र बौद्ध सम्मेलन मे जाते समय रविवार को सुबह वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अहरौरा डीह गैस एजेंसी के पास सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मौर्य, वरिष्ठ समाजवादी प्रमोद केसरी ,सदानंद यादव पूर्व जिला महासचिव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ताओ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की बेरोजगारी, महंगाई ,किसान विरोधी, तानाशाही वाले सरकार को आगामी 2024 के चुनाव में कार्यकर्ता यह संकल्प ले की हम उखाड़ फेंकेंगे । इस अवसर पर मुरारी यादव, राजेंद्र सोनकर, रणजीत यादव, किस्मत कुशवाहा , शिव कुमार भारती सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।