एनटीपीसी काँटी करेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काँटी का कायाकल्प 

Spread the love

पटना। मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन काँटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काँटी में पी०सी०सी० सड़क मुख्य द्वार एवं गार्ड रूम का निर्माण कार्य एनटीपीसी-एमटीपीएस के सी डी/सी एस आर मद से करने हेतु जिला योजना पदाधिकारी को चिट्ठी लिखा है। निशांत कमल, वरिष्ठ प्रबंधक (एल ए/आर&आर/सी एस आर) एमटीपीएस (काँटी बिजली) ने बताया की  कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-2 मुजफ्फरपुर के तकनीकी अनुमोदन लेने के बाद जिला योजना पदाधिकारी कार्यालय से Rupees 35,43,100.00 (पैतीस लाख तेतालीस हज़ार एक सौ रुपये) की प्राक्कलित राशि का प्रस्ताव आया था जिसमे सड़क का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य भवन के चारो तरफ पी०सी०सी० सड़क का निर्माण, न्यू गेट का निर्माण, न्यू कलवट का निर्माण गार्ड रूम का निर्माण इत्यादि प्रस्तावित है।  एनटीपीसी/एमटीपीएस ने उस प्रस्ताव को अपने सामुदायिक विकास  योजना के तहत डिपोजिट वर्क से करवाने कि सहमती प्रदान कर दिया है | अब बहुत जल्द ही पी०सी०सी० सड़क बन कर तैयार होगा जिससे ना सिर्फ समस्त कोठिया गांव को बल्कि अगल बगल के गांव वालो को भी लाभ मिलेगा।

आपको बता दे की अभी रोड नहीं होने की वजह से डॉक्टर्स और मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने में ना सिर्फ परेशानी होती है बल्कि कई बार तो दुर्घटना से भी दो चार होना पड़ता है।  इस सड़क के बन जाने से ना सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को फ़ायदा मिलेगा बल्कि यहाँ पे वर्षो से अवस्थित जल जमाव की समस्या से भी ग्रामीणवासियों को निजात मिलेगी। नए कलवट निर्माण से बारिश की मौसम में जल निकासी की समस्या की समाधान में भी मदद मिलेगी। प्रस्तावित राशि में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काँटी की नए गेट और सिक्योरिटी गार्ड की लिए नए गार्ड रूम का भी निर्माण होगा जिससे स्वास्थ्य केन्द्र को एक नया अवतार मिलेगा।  

आपको ये भी बता दे की कोठिया गांव के अलावा काँटी ब्लॉक  गेट से काँटी कॉलोनी आवासीय परिसर गेट होते हुए मन तक आरसीसी नाला एवं एक पुलिए के निर्माण का कार्य टेंडरिंग प्रोसेस में है और जल्द ही पूरा होने की और अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.