निगाही, जयंत व बीना खदान का किया दौरा, अमलोरी में देखा रेत निर्माण संयंत्र
सोनभद्र/सिंगरौली।गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक दिनेश सिंह, जी. नागेश्वर राव, बी. राजेश चंदर, पूनंभाई कलाभाई मकवाना, कामेश कांत आचार्य और डॉ. अरुण कुमार उरांव ने सिंगरौली मुख्यालय में एनसीएल के प्रदर्शन की समीक्षा की ।
इस दौरान उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, कैपेक्स, एफएमसी परियोजनाओं,व्यावसायिक विविधिकरण, पर्यावरण, सीएसआर व अन्य सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर अभी तक के प्रदर्शन व आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई । इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक तथा मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
*जयंत, निगाही व बीना का किया दौरा*
कोल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक मण्डल ने जयंत व निगाही व्यू पॉइंट का दौरा किया और खदान संचालन, शोवेल-डंपर संयोजन, ड्रैगलाइन संचालन के साथ ही उत्पादन व उत्पादकता का जायज़ा लिया । इसी क्रम में सभी ने बीना डीशेलिंग प्लांट का भी दौरा किया और परियोजना के प्रदर्शन की समीक्षा की ।
*अधिभार से रेत निर्माण संयंत्र का किया अवलोकन*
सभी स्वतंत्र निदेशकों ने हाल ही में अमलोरी में प्रारम्भ हुए अधिभार से रेत निर्माण संयंत्र का अवलोकन किया और *“वेस्ट तो वेल्थ” तथा “व्यावसायिक विविधिकरण”* के क्षेत्र में एनसीएल की नवाचारी पहल की सराहना की । स्वतंत्र निदेशकों ने उत्पादन व प्रेषण सहित सभी मापदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और बिजली क्षेत्र सहित सभी उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में कोयला प्रेषण करने के लिए टीम एनसीएल की सराहना की । उन्होंने कंपनी की कार्य संस्कृति, बुनियादी ढांचे, पर्यावरण संवर्धन की दिशा में किए जा रहे कार्यों तथा निर्माणाधीन एफएमसी के तेज़ी से चल रहे कार्य की भी सराहना की ।