सोनभद्र/ एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में व्यावसायिक उत्कृष्टता कार्य का मूल्यांकन आर डी कुलकर्णी, गुणवत्ता चैंपियन, एरुकुल्ला नंद किशोर, वरिष्ठ मूल्यांकनकर्ता, सोमनाथ भट्टाचार्जी, मूल्यांकनकर्ता, दिनेश कुमार सिंह रौतेला, मूल्यांकनकर्ता, एस. फिलिप्स पी थॉमस,मूल्यांकनकर्ता, विवेकचंद्रा, मूल्यांकनकर्ता द्वारा किया गया। मूल्यांकन के दौरानगुणवत्ता सर्कल चैंपियन एवं निर्धारक द्वारा प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग, ईंधन प्रबंधन, सुरक्षा, पर्यावरण, चिकित्सा,मानव संसाधन, सीएसआर, कल्याणकारी गतिविधियों आदि जैसे सभी प्रमुख विभागों का आंकलन किया गया।
व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन टीम द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली की कार्य संस्कृति के समग्र अनुभव को समझने हेतु महिला कर्मचारियों, युवा अधिकारियों, संविदाकारों, विक्रेताओं, यूनियन एवं एसोशिएशन जैसे महत्वपूर्ण हितधारकों के साथ भी गहन चर्चा की गई।
श्री कुलकर्णी गुणवत्ता चैंपियन एवं मूल्यांकनकर्ताओं ने एनटीपीसी सिंगरौली के कामकाज की सराहना की, विशेष रूप से प्रचालन एवं अनुरक्षण की सर्वोत्तम कार्य प्रणाली की सराहना की एवं बताया कि एनटीपीसी सिंगरौली की यूनिट#1का गत वर्ष 100% पीएलएफ से ऊपर रहा। उन्होंने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के अंतर्गत सभी उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों हेतु सराहना व्यक्त की एवं समग्र बिजली उत्पादन व्यवसाय में सुधार एवं सभी हितधारकों से संबंधित विभिन्न मूल्यवान सुझाव भी दिए। समापन समारोह के दौरान एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक बसुराज गोस्वामी ने आर डी कुलकर्णी, गुणवत्ता चैंपियन, एवं उनकी टीम को व्यावसायिक उत्कृष्टता का मूल्यांकन हेतु आभार व्यक्त किया गयाएवं सभी मूल्यवान सुझाव पर अमल करना का आश्वासन भी दिया।
व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकनसमापन समारोह में सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एल के बेहरा, महाप्रबंधक (परियोजना), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे ।व्यावसायिक उत्कृष्टता समीक्षा का संचालन एन वेणुगोपाल,अपर महाप्रबंधक(रसायन/बी ई) एवं उनकी टीम द्वारा किया गया|