जनपद में तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
*महिला मतदाता जेंडर रेसियों की कमी को दूर करने के लिये, जिनका नाम अभी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है जुड़वाये-जिलाधिकारी*
वाराणसी। वाराणसी जनपद में तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम कमिश्नरी सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हुआ।कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुके है उन्हें मतदाता करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही महिला मतदाताओं में अभी भी जेंडर रेसियों में कमी है, इसके लिए उन्होंने महिला मतदाताओं जिनका नाम अभी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वह उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके लिए मतदाता बनना एवं मतदान करना हमारा कर्तव्य है। तत्पश्चात उन्होंने मतदाता शपथ दिलाई। जिसमें स्वीप के नोडल मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन एवं प्रोटोकोल, स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा, ट्रांस आइकॉन आदित्य शर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में पिछले कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली स्लोगन पेंटिंग वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रश्नोत्तरी रंगोली प्रतियोगिता जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ईएलसी तथा युवा मतदाताओं को जोड़ने हेतु जनपद के 10 प्रधानाध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। इसके पश्चात 18 वर्ष पूर्ण कर चुके उन युवा मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने पहली बार अपना मतदाता पहचान पत्र प्राप्त किया है। इससे पूर्व चुनाव आयोग द्वारा जारी हम भारत हैं गीत का प्रसारण लॉन्चिंग कराया गया। इसके पश्चात कार्य कार्निवाल ग्रुप ऑफ आर्ट्स के द्वारा मतदाता की तथा बीएचयू के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप आइकॉन अंतरराष्ट्रीय एथलीट मिश्रा द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह के द्वारा किया गया।