बीजपुर सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद के गौरवशाली 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चार फरवरी 2023 से नौ फरवरी 2023 तक रिहंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रिहंद महोत्सव का विषय स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए “सशक्त जनजाति सशक्त भारत” है।
इसी कड़ीमें लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों, सह संगठन मंत्री सेवा समर्पण संस्थान, चपकी, आनंद जी व एनटीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जहां पर सुनिश्चित किया गया कि जनजाति समुदाय को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य से किया जाएगा।जनजाति समुदाय के उत्थान हेतु एनटीपीसी रिहंद का यह एक सुनहरा कदम है।
कार्यक्रमों की कड़ी में रिहंद उत्सव का आयोजन चार फरवरी से नौ फरवरी 2023 तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जहां पर 4 व 5 फरवरी 2023 को आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा। वही 6 फरवरी से 8 फरवरी तक एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्वके अंतर्गत जनजाति संस्कृति के संरक्षणऔर उनकी काला को बढ़ावा देने हेतु लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान उत्तर प्रदेशके साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अनेक प्रकार के मैजिक शो,कठपुतली शो,रंगोली, चित्रकारी,मेहंदी / टैटू,बहरूपिया,आदिवासी खेल,सेल्फी पॉइंट्स,आदिवासी पोशाक के साथ सेल्फी पॉइंटलाइव पोर्ट्रेट्स, एवं विभिन्न जनजातियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। 6 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जनजातियों के नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी वही 7 फरवरी को एनटीपीसी रिहंद के आसपास के प्रदेश के जनजातियों द्वारा प्रमुख नृत्य किए जाएंगे साथ ही 8 फरवरी को पूर्वोत्तर भारत जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम आदि के विभिन्न जनजाति नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही लोक गीत की प्रस्तुति भी की जाएगी । नौ फरवरी को एनटीपीसी रिहंद के स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण किया जाएगा साथ ही शाम को लाइव कोन्सर्ट का भी आयोजन किया जाएगा।