*विश्व बाजार में बड़े पैमाने पर निर्यात हो सकता हैं, इससे किसानों की आय बढ़ेगी-कृषि मंत्री*
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि शीघ्र ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सप्ताह में एक कार्गो विमान के उड़ान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु भारत सरकार के उड्डयन एवं वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता करेगे। उन्होंने बताया कि अगले माह फरवरी से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से प्रतिमाह 150 मेट्रिक टन खाद्यान्न सामग्री के निर्यात का लक्ष्य निर्धारित कर निर्यात कार्य में प्रगति सुनिश्चित कराई जायेगी।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर से 22 मेट्रिक टन हरा मिर्चा गोल्फ कन्ट्री शारजाह रवाना किया उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विश्व बाजार में बड़े पैमाने पर निर्यात हो सकता हैं। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट से माह अगस्त में 75 मेट्रिक टन, सितंबर में 87 मेट्रिक टन, अक्टूबर में 92 मेट्रिक टन, नवंबर में 84 मेट्रिक टन एवं दिसंबर में 78 मेट्रिक टन सहित कुल 419 मेट्रिक टन खाद्यान्न का निर्यात किया जा चुका है। जनवरी माह में अब तक 5 खेप सब्जियां एवं खाद्य सामग्री भेजी जा चुकी है। उन्हें वाराणसी से 19 एफ़पीओ की टीम महाराष्ट्र प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर एफपीओ के सदस्यों द्वारा यहां के किसानों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक जानकारी दी जाएगी। जिससे वे अपने सब्जियों एवं अन्य खाद्य सामग्रियों को गोल्फ कंट्री में निर्यात कर सकें।