सोनभद्र/ एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कर्मचारी मनोरंजन केंद्र द्वारा लोहड़ी का त्यौहार हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक एवं श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा लोहड़ी की लकड़ियों में अग्नि प्रज्ज्वलित करने के बाद परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात बसुराज गोस्वामी द्वारा लोहड़ी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की गई एवं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार इस बात का प्रतीक है कि हम सभी को बुराइयों को समाप्त करके जीवन को प्रकाश की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक, (ऑपरेशन), वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएँ, सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संयोजन श्री जेपी कुशवाहा, उपाध्यक्ष, मनोरंजन केंद्र, बी डी सिंह, (सचिव) एवं प्रभु नाथ, संयुक्त सचिव द्वारा किया गया था।