एनटीपीसी दादरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

Spread the love

 गाजियाबाद। भारत को एक सूत्र में पिरोने वाली हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी दादरी में विश्व हिन्दी दिवस का शुभारंभ 10 जनवरी, 2023 को दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ किया गया। समारोह में एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक (ओएंडएम)  जी के मोहंती ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरल शब्दों एवं बोल चाल में उपयोग होने वाले शब्दों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती अलका सिन्हा को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती अलका सिन्हा, वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार ने अपने भाषण में कहा कि ‘‘हिन्दी भाषा का अधितकर उपयोग करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।“  उन्होने उपस्थित सभी उपस्थित जनों से अपील की कि राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किये जाएं। साथ ही श्रीमती अलका सिन्हा ने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनांए देते हुए अपनी स्वरचित कविताएं उपस्थित एनटीपीसी कर्मचारियों, स्कूली बच्चे एवं स्कूलों के प्राध्यापक एंव शिक्षकों को सुनाई।  तत्पश्चात, कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी टाउनशिप स्थित तीन स्कूलों (केन्द्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी) के उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत  किया गया, जिन्होंने वर्ष 2022 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में हिंदी विषय में 95ः या अधिक अंक प्राप्त किए थे । इसके अतिरिक्त इन विद्यालयों के हिंदी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (वित्त)  नवनीत गोयल, महाप्रबंधक (मेन्टीनेंस)  जीयूवएम राव, महाप्रबंधक (पीएंडएस)  के एन ठाकुर सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। साथ ही, डीपीएस, केंद्रीय विद्यालय एवं डीएवी के प्राचार्य एवं हिंदी शिक्षक भी उपस्थित रहे ।विश्व हिन्दी दिवस कार्यक्रम का समापन कर्मचारियों द्वारा कविता पाठ से हुआ। बीके सिंह (अपर महाप्रबंधक) एवं  आशुतोष श्रीवास्तव (उप महाप्रबंधक) ने विश्व हिंदी दिवस पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप महाप्रबधक (मानव संसाधन)  ए क घिल्डयाल द्वारा प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं संचालन प्रबंधक (राजभाषा)  आलोक अधिकारी द्वारा किया एवं विश्व हिंदी दिवस की रुपरेखा की प्रस्तुति कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री रेबेका एन जरारड़ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.