पंचायत सचिवालय जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित कराए-एस. राजलिंगम

Spread the love

जिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का किया सत्यापन

*जिलाधिकारी में ग्राम पंचायत सचिवालय पूरे का भी निरीक्षण किया*

 वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने विकास खंड सेवापुरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे में मंगलवार को जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना तथा स्थानीय स्तर पर हुए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में जनसामान्य से जानकारी ली। 

     चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बृद्ध जनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी गयी। उन्होने ग्रामवासियों से सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी प्राप्त की, कि सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है अथवा नही। जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन्होने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा। उन्होेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कल बुधवार को ही कैम्प लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ दिलाने की औपचारिकता पूर्ण कराए। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा करते हुए चौपाल में उपस्थित जनता से हाथ उठवाकर सत्यापन कराया। जिसमें अधिकतर कार्यों से स्थानीय जनता संतुष्ट दिखीं। उन्होंने विद्युत, हैंडपंप रिबोर, मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण, गली-नाली निर्माण,  दिव्यांगों की पेंशन, राशन वितरण, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि लाभार्थियों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया, कि उन्हे इन सभी योजनाओ का लाभ मिल रहा है अथवा नही। जिसमें अधिकतर लोगो ने हाथ उठाकर पुष्टि की, कि उन्हे संतोषजनक रूप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देेश दिए कि गांव में सफाई का कार्य तत्परता से कराए और ग्रामीणों से कहा कि अपनी-अपनी भागीदारी कर सहयोग प्रदान करें, जिससे गांव का विकास तेजी से हो सके।

   इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण द्वितीय चरण के टीकाकरण की हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवानगी की। इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत पूरे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी तरह की कोई भी गंदगी न रहे। डीएम ने आह्वान किया कि अब किसी महिला का प्रसव घर पर न कराया जाय। साथ में यह सुनिश्चित किया जाय की सभी महिलाओं का प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी में ग्राम पंचायत सचिवालय पूरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  कहा कि पंचायत सचिवालय जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए। गांव के लोग इधर-उधर न भटकें समस्त कार्य अपने ही गांव के सचिवालय से कराये जा सकते हैं।

    इस दौरान जिलाधिकारी ने कम्पोजिट स्कूल पूरे सेवापुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 05 के छात्राओं से हिंदी, गणित, इंग्लिश पढ़ने और सवालों को हल करने के लिए कहा जो बहुत अच्छी तरह से सवालों को हल किया और छात्राओं पढ़ाई को भी देखकर जिलाधिकारी ने छात्राओं को शाबाशी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.