रेणुकूट सोनभद्र। हिण्डाल्को संस्थान अपने मुखिया एन0 नागेश के नेतृत्व में ऊर्जा संरक्षण एवं ग्रीन एनर्जी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में जहां संस्थान द्वारा पूरे सप्ताह तक कई जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए गए वही पूरे साल भर भी कारखाना एवं आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों को ऊर्जा बचत के लिए प्रेरित किया जाता रहा। हिण्डाल्को ने ग्रीन एनर्जी की दिशा में कदम उठाते हुए अपने प्रशासनिक भवन के साथ-साथ संस्थान से सम्बद्ध सभी विद्यालयों एवं हस्पताल के छतों पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगा कर काफी मात्रा में विद्युत का उत्पादन कर रहा है। हिण्डाल्को के इन्ही प्रयासों का उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सराहना करते हुए संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अल्युमिना सेक्टर में सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा है।
विगत दिनों लखनऊ में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2022 में यूपीनेडा के सचिव श्रीमती नीलम ने हिण्डाल्को रेणुकूट यूनिट के इण्डस्ट्रीयल इन्जीनियरिंग एवं टेक्निकल सेल के महाप्रबंधक संजीव गुप्ता को अल्युमिनियम उत्पादन के क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण का सर्वोच्च पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन0 नागेश, मानवसंसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह एवं समस्त विभागाध्यक्षों ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे भी निरंतर ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।