भारत रत्न लता जी का निधन संगीत की दुनिया बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बड़ी क्षति  बसुराज गोस्वामी

Spread the love

 शक्तिनगर, सोनभद्र/ भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को एनटीपीसी सिंगरौली परिवार द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई | शक्ति संगीत कला परिषद एवं हिंद मजदूर सभा की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक बसूराज गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सभी  लता मंगेशकर जी के गानों को सुनकर बड़े हुए हैं। उनका निधन न केवल संगीत की दुनिया बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बड़ी क्षति है। उनका पूरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, जिस तरीके लता मंगेशकर जी अपने काम के प्रति समर्पित थी, मैं आशा करता हूँ कि हम सब भी अपने काम को उसी समर्पण, निष्ठा, ईमानदारी के साथ पूर्ण करते रहेंगे एवं देश का नाम रोशन करते रहेंगे ।   सभी उपस्थित जनों द्वारा माल्यार्पण, पुष्पांजलि, मोमबत्ती जलाकर एवं  मौन रख कर लता मंगेशकर जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनके कालजयी गीतों के जरिये याद किया गया ।  , कार्यक्रम  जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज,  लक्ष्मी श्रीनिवास, उपाध्यक्षा, वनिता समाज,  सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  विभाष घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी),  विनय कुमार अवस्थी, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ),  बीजोय कुमार सिकदर,विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन),  अशोक कुमार दुबे, अध्यक्ष, शक्ति संगीत कला परिषद एवं परिषद के सम्मानित सदस्यों, अमरेश मिश्रा,  अमरेश पांडे, सुभाष पटेल आदि, यूनियन एवं एशोसिएशन के मानद सदस्य गण, विध्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण, एनटीपीसी कर्मी एवं बड़ी संख्या में अन्य सम्मानित मीडिया, व्यापारी बंधु,  शैलेश राय, अजय रस्तोगी, आरके सेठ,  राहुल सिंह एवं आम जन द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संचालन चन्द्र शेखर जोशी,  सचिव, शक्ति संगीत कला परिषद के द्वारा  किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में  शक्ति संगीत कला परिषद के सयुंक्त सचिव  एस के सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.