विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पत्थर खनन क्षेत्र में बैठक 

Spread the love

अहरौरा ,मिर्जापुर/ विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ग्राम – हिनौता , मीरजापुर जिले में पत्थर खनन क्षेत्र में रहने वाले पत्थर खनन श्रमिक सेवा संघ के सदस्यों  द्वारा बैठक किया गाया. इस बैठक में कचंनपुर, छातो, मानिकपुर, फुलवरियॉ, बगहिया, डकही, मादाचक, खेमईपुर इत्यादि गॉवों के 20 श्रमिक सदस्यों की उपस्थित रही।

श्रमिक सेवा संघ के संयोजक संजय जी ने कहा कि सरकार पत्थर खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र अधिकारी योजना के अर्न्तगत अनेक कल्याणकारी योजनायें एवं कार्यक्रम चला रही है जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगो का अनेक सेवाये एवं सुविधाये मिली है। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी इत्यादि सेवायें लोगो तक पहुॅची है। लेकिन अभी भी इस योजना की जागरूकता के अभाव में इसके द्वारा दी जाने वाली सेवायें पूर्ण रूप नही मिल पा रही है। 

श्रमिक सेवा संघ के सदस्य ने कहा कि सुरेश ने बताया कि सरकार और संविधान ने सभी व्यक्तियों को समान अधिकार दिये है। इस लिए हम लोग विश्व मानवधिकार दिवस के अवसर जिला खनिज फंड ट्रस्ट के माध्यम से पत्थर खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य, पर्यावरण, सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने का कार्य किया जाये जिससे भी यहॉ के रहने वाले को समानता का अधिकार प्राप्त हो। यह भी बताया कि इस मॉग को पूरा करने के लिए श्रमिको के साथ-साथ गॉवों समस्यो को तैयार किया गया आने वाले दिनों यह मांग पत्र भी जिला खान अधिकारी  को दिया जाऐगा। इस अवसर पर खन्नू, रामलाल, गुडू, पुनवासी , लालचन्द्र, शिवा ,  सोना, बलदेई, तेतरा  आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.