सोनभद्र / बहुजन समाज पार्टी के जिले भर के सेक्टर, बूथ कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवास पर मायावती का 66 वां जन्म दिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया । बी सागर मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मायावाती का जन्मदिन मनाया । सागर ने कहा कि सुश्री बहन कुमारी मायावती जी जन्मदिन पर हम लोग लंबी आयु की कामना करते हैं । बहन जी निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता व कोरोना महामारी का पालन करते हुए अपने अपने आवास पर जन्मदिन मना कर शपथ लेते हैं कि 2022 के आम चुनाव में बहन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाकर उनके जन्मदिन का तोहफा देने का काम करेंगे । मुख्य रूप से प्रेमनाथ गौतम सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,राजेश भारती ,बलवंत रंगीला पूर्व अध्यक्ष विधानसभा राबर्टसगंज, प्रदीप पांडे ,अमन मौर्य उपस्थिति रहें । सत्यनारायण जैसल मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल /पूर्व विधायक ने अपने आवास चुर्क में मायावाती का जन्मदिन मनाया । जैसल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन लंबी आयु की कामना करते हैं । सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हैं कि आचार संहिता का पालन करते हुए होने वाले आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का काम करें । हर बूथ पर कार्यकर्ता पूरी निष्ठा ईमानदारी से बहुजन समाज पार्टी को जिताने में जुट जाएं यही बहन जी के जन्मदिन का तोहफा होगा । कमलेश गोंड जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने रामगढ़ स्थित अपने आवास पर जन्मदिन मनाया कहां की इस प्रदेश में सर्व समाज पिछड़ा समाज व दलित समाज का भला सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है । और एकमात्र विकल्प बहन जी हैं जो पूरे प्रदेश में समाज के हर तबके के लोगों का भला बहुजन समाज पार्टी ने किया है । बहुजन समाज पार्टी के सरकार में हर समाज के लोगों का विकास हुआ और स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार नौकरी आदि व्यवस्था देने का काम बहन जी ने ही पूरे प्रदेश में सबसे अधिक विकास करने का काम किया। साथ में वीरेंद्र मौर्य गणेश निगम रामनरेश भारती वअन्य कार्यकर्ता उपास्थित रहे ।राबर्टसगंज नगर अध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में मायावती जी जन्मदिन उनके आवास पर मनाया गया ।घोरावल विधानसभा भगवानदास भारती ,राबर्टसगंज विधानसभा राम लखन देहाती, ओबरा डॉ राम अवतार चौहान विधानसभा दुद्धी अनिल मौर्या द्वारा जन्मदिन मनाया गया l