हिण्डाल्को अर्न्तविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में यूटिलिटी टीम रही विजेता

Spread the love

 रेणुकूट सोनभद्र। हिण्डालको कर्मचारी मनोरंजनालय के तत्वावधान में अर्न्तविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हिण्डालको क्रिकेट स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला यूटिलिटी एवं फैब्रिकेशन के बीच खेला गया। इस मुकाबले में यूटिलिटी टीम विजेता रही और फैब्रिकेशन की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम यूटिलिटी की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी- सुनील मिश्रा, राजीव सिंह रोहित सिंह अभिषेक सिंह राहुल शर्मा संजय कुमार हरिओम प्रभात द्धिवेदी रहे। वहीं उपविजेता टीम फैब्रिकेशन प्लांट की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी- एस. पी. उपाध्याय, रवि कुमार सिंह, विकास बिन्द, अमृतेश, संजीव सिंह, आशुतोश मिश्रा, विपुल तिवारी एवं आर. के. पाण्डेय रहे। 

इस मुकाबले दोनो टीमें बराबर पर रही अन्त में यह मुकाबला सुपर ओवर में समाप्त हुआ। इस उपलब्धि पर हिण्डालको स्पोर्ट्स कौंसिल के चेयरमैन तथा मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, एन. एन. राय, जे.पी. नायक, सुनील सिंह, ए.पी. सिंह एवं हिण्डाल्को क्रिकेट के वाइस प्रेसिडेन्ट तथा संस्थान के महाप्रबन्धक (कर्मचारी सम्बन्ध) परनीत सिंह ने प्रतियोगिता की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारी अनिल सिंह, राजेश सिंह इन्दौलिया, आरती सोनावाने, संतोष सिंह, संजय सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव, अन्तरा अस्थाना व मनोरंजनालय के जी. बी. मनी, सर्वेश यादव, प्रमोद तिवारी, सुदेश्वर प्रसाद तथा रेनुकूट के खेल प्रेमी जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.