अहरौरा मिर्जापुर/ पूर्वांचल प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक रविवार को पूर्वांचल प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ओझा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई बैठक में अदलहाट क्षेत्र के मृत पत्रकार कामेश्वर पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 25 रुपए की आर्थिक सहायता उनके परिजनों को दिए जाने की मांग राज्य सरकार से की गई ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ओझा ने कहा कि पूर्वांचल प्रेस क्लब पत्रकारों के हर दुख सुख में उनके साथ खड़ा होने वाला एकमात्र संगठन है । उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि वह पत्रकार कामेश्वर पाल के निधन पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं जिससे परिवार चल सके । प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सरकार से परिजनों को 25 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग किया है ।
इसके साथ ही पूर्वांचल प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव अजय कुमार श्रीवास्तव की बहन के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रख दोनों लोगों के सद्गगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्री द्विवेदी रंजन , अरविंद कुमार त्रिपाठी , अवनीश द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार सिंह , मयंक जायसवाल , असलम खान सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे ।