सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहान के निर्देशानुसार गुरुवार को बढ़ती हुई ठंढ को देखते हुए आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र, घरौली कला को 20 नग गद्दे दिए गए। यह केंद्र मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदिवासी बच्चों की शिक्षा एवं विकास के उद्देश्य से चलाया जा रहा है जहाँ पर वर्तमान में 62 बच्चे निवास करते हैं।
समिति की अध्यक्षा श्रीमती दुहान ने केंद्र के संचालक एवं डीपीसी, जन शिक्षा केन्द्र से वार्ता कर इस केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं एवं अन्य चुनौतियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और भविष्य में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती संगीता मेहता, श्रीमती पिंकी पासवान, श्रीमती पूजा दत्ता,श्रीमती कीर्ति सिंह, श्रीमती निशा मिश्रा एवं श्रीमती स्वाति छन्नम उपस्थित रहीं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।