सोनभद्र/सिंगरौली। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र स्थित स्टेडियम में 30वीं अंतर कंपनी कोल इण्डिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ । इस 2 दिवसीय अंतर कम्पनी प्रतियोगिता में कोल इंडिया की 8 अनुषंगी कंपनियों व सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड(एससीसीएल) के 308 प्रतिभागियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता के दौरान ओवरआल चैंपियनशिप में ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड(ईसीएल) ने बाज़ी मारी और एनसीएल दूसरे स्थान पर रही । टीम चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (डबल्यूसीएल) विजेता तथा ईसीएल उपविजेता रही तो वहीं महिला वर्ग में एनसीएल पहले तथा ईसीएल दूसरे स्थान पर रही । इस दौरान महिलाओं के लिए 17 तथा पुरुषों के लिए 21 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया । समापन समारोह के दौरान कोल इंडिया के निदेशक(कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बंध) विनय रंजन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । इस अवसर पर सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । समापन समारोह के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन), डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार एवं निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष,एनसीएल के जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार,बीएमएस से राकेश कुमार पांडे, आरसीएसएस से ओ पी मालवीय , एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड के सदस्यगण अशोक कुमार मिश्रा(बीएमएस) एवं श्री पीएस पाण्डेय(सीटू), सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, खिलाड़ी, रेफरी, टीम मैनेजर तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे।
अपने मुख्य-अतिथीय उद्बोधन में विनय रंजन ने एनसीएल शीर्ष प्रबंधन एवं पूरे आयोजक मंडल को कम्पनी स्तरीय टूर्नामेंट के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी । श्री रंजन ने बेहतर स्वास्थ्य, ख़ुशहाली, अनुशासन, निर्णयन क्षमता एवं टीम भावना को मज़बूत करने में खेलों के महत्व को रेखांकित किया । उन्होंने कहा कि खेलों से हमारे अंदर मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर जीतने का जज़्बा पैदा होता है और यही जज़्बा कोल इंडिया की पहचान है । उन्होंने वर्ष 2022-23 की पहली छमाहीं में उत्पादन-प्रेषण सहित सभी मानकों पर कोल इंडिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को दिया । एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों एवं टीमों तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी । महाप्रबंधक/ परियोजना अधिकारी, निगाही श्री राजेंद्र वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं जैसे दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेक, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, हर्डल रेस, साइकल रेस इत्यादि का महिला व पुरुष दोनो ही वर्गों में आयोजन किया गया । समापन समारोह के दौरान एनसीएल के विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने शानदार पारंपरिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी ।