महिलाओं व बच्चों के समग्र विकास को संकल्पित है कृति महिला मंडल – बिंदु सिंह 

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्ष बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्ष सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती  नम्रता कुमार तथा  श्रीमती संगीता नारायण के मार्गदर्शन में ग्राम कठास में स्थित  आंगनवाड़ी  के पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । 

आंगनवाड़ी में बच्चों का बौद्धिक विकास सुनिश्चित करने एवं सीखने की प्रक्रिया को सुगम व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से सुंदर चित्रकारी की गयी है तो वहीं बच्चों के लिए झूले भी लगवाए गए हैं । इसकी दीवारों हिंदी व अंग्रेज़ी वर्णमाला, गिनती, शरीर के अंगों के नाम, जानवरों व फलों के नाम सुंदर चित्रों के साथ उकेरे गए हैं जिससे बच्चों को सिखाने में काफ़ी मदद मिलेगी साथ ही बच्चों की संख्या में भी इज़ाफ़ा होगा । इसके साथ ही यहाँ की फ़र्श, पाथवे, शौचालय इत्यादि भी बनवाए गए हैं । आंगनवाड़ी की चाहरदिवारी एनसीएल ब्लॉक बी के सौजन्य से बनवाई गयी है । 

रविवार को कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह ने कठास आंगनवाड़ी का उद्घाटन किया । इस दौरान कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा,  श्रीमती संगीता नारायण तथा अन्य वरिष्ठ सदस्याएँ उपस्थित रहीं । 

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती बिंदु सिंह ने आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए विकसित की गई सुविधाओं पर ख़ुशी व्यक्त की और सिंगरौली परिक्षेत्र में नारी उत्थान, बाल विकास व समाज के समग्र कल्याण के संकल्प को दोहराया । श्रीमती सिंह ने कृति महिला मंडल के सौजन्य से विगत एक वर्ष में कठास में सफलतापूर्वक किए गए कार्यों पर ख़ुशी जताई और साथ ही समाज कल्याण की मुहिम को और भी तेजी से आगे बढ़ाने का विश्वास जताया । कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक बी की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गोरी ने  सभी अतिथियों का स्वागत किया और सचिव कृति महिला मंडल श्रीमती पूनम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । 

कृति महिला मंडल के सौजन्य से पूर्व में इस आंगनवाड़ी में सौर-विद्युतीकरण का कार्य भी किया गया है जिसके तहत यहाँ पर सोलर पैनल की स्थापना व वायरिंग भी की गयी है । इसके साथ ही कुर्सियों की व्यवस्था, समय समय पर बच्चों को स्टेशनरी व पोषक आहार का वितरण, गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व पोषण आहार का वितरण जैसे अनेक कार्यक्रम भी समय-समय पर किये जाते रहे हैं । कार्यक्रम के दौरान कृति महिला मंडल की मुहिम प्रयास की शाखा ज्ञान ज्योति व जीवन से मैत्री के तहत बच्चों में स्टेशनरी, मिष्ठान व पोषक आहार का वितरण किया गया । इस दौरान आंगनवाड़ी में नामांकित ३० बच्चे उपस्थित रहे ।  

कार्यक्रमों की कड़ी में  कृति महिला मंडल  द्वारा कठास में संचालित सिलाई केन्द्र में सिलाई – कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही 16 युवतियों को एक एक मीटर ब्लाउज़ का कपड़ा, सिलाई किट, बैग व मिष्ठान दी गयी ।इस दौरान सिलाई प्रशिक्षिका को वेतन का भुगतान भी किया गया एवं उपहार दिया गया । शीघ्र ही इन युवतियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और उत्तीर्ण होने पर प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जिसकी मदद से ये कपड़े के कारख़ाने में रोज़गार या स्वरोज़गार प्राप्त कर सकेंगी । यह वितरण कार्य प्रयास की शाखा “पंख” के अंतर्गत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.