होशिला यादव बने ई सी आर के यू शाखा दो के संगठन मंत्री  समर्थको में खुशी 

Spread the love

धानापुर , चंदौली। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के  ग्राम सभा किशुन पूरा निवासी होसिला यादव को ई सी आर के यू शाखा  दो के चुनाव में गहमा गहमी के बीच  संगठन सचिव पद पर निर्वाचित हुए ।  इस दौरान उनके समर्थको ने मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया । 

इस अवसर पर  सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी  अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि रेल कर्मी अपनी समस्याओं को लेकर लड़ाई तो लड़ ही रहे है ।साथ ही अव हमें रेल को बचाने के लिए भी लड़ाई उसी ताकत व सिद्दत से लड़नी होगी । अगर हार गए तो यह जीत बेईमानी होगी ।

ये बाते मिथिलेश कुमार सिंह ने पी डी डी यू नगर के इंडियन इंस्युचुट कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में ई सी आर के यू शाखा दो के त्रैवार्षिक अधिवेशन में कही । इसके पूर्व शाखा दो के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।जिसमे शोभनाथ सिंह अध्यक्ष एस के सिन्हा कार्यकारी अध्यक्ष, राम मिलन , आरिफ , कन्हैया लाल , अजय रावत उपाध्यक्ष , होशीला यादव  , अखिलेश कुमार , व मनोहर कुमार को संगठन मंत्री , भैयालाल शाखा सचिव , महेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष , के के सिंह , दिनकर पांडेय , डी के राय , दीना नाथ पासवान केंद्रीय परिषद सदस्य ने शपथ लिया । उधर नवनिर्वाचित संगठन मंत्री  होशिला यादव की जीत के बाद पहली बार  पैतृक गांव किशुनपुरा पहुंचते ही  उनके परिजनों नाते रिस्तेदारो सहित अन्य ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि हमारे गांव के होनहार  युवक रेलकर्मी ने पूरे जनपद का नाम रोशन किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.