हवन-पूजन के साथ मनी हनुमान जयन्ती

Spread the love

चहनियां। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बैष्णव रामशाला हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर चौबीस घंटे के अखण्ड रामचरित मानस का संकल्पित पाठ आयोजित हुआ।  तत्पश्चात रविवार को वैदिक व गायत्री मंत्र के मंत्रोच्चार द्वारा हवन पूजन किया गया। रामचरित मानस पाठ का संकल्प रमेश चंद्र पाण्डेय द्वारा लेकर पूजा सम्पन्न किया गया।

              रामगढ़ बैष्णव रामशाला में  हनुमान जयंती विगत वर्षो की तरह इस बार भी हनुमान जयन्ती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।मंदिर परिसर की साफ सफाई करके मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। धनतेरस के दिन हनुमान मंदिर में कलश स्थापित करके 24 घंटे का अखण्ड रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ।उसके बाद क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा हरिकीर्तन व भजन का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से दीनानाथ पाण्डेय, प्रेमनाथ पाण्डेय, धनञ्जय सिंह, प्रभुनारायण सिंह, आनंद तिवारी सोनू, अमित पाण्डेय, शोभनाथ पांडेय, राधेश्याम पांडेय, प्रभुनाथ पाण्डेय, राजेश सिंह, उमेश कुशवाहा, त्रिभुवन सिंह, अवनीश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, कौशलेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, टिल्लू सिंह, लुसन सिंह, विनय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.