, सोनभद्र । बदलते मौसम के चलते तेजी से फैल रहे डेंगू के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हिंडाल्को प्राथमिक स्कूल यूनिट-3 के बच्चों द्वारा एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के लगभग 75 बच्चों ने भाग लिया। इस रैली का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तनुश्री दत्ता पॉल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली स्कूल से निकलकर मिताली क्लब, महिला मंडल स्कूल, हिण्डाल्को कॉलोनी और हिंडाल्को सुरक्षा गेट से होते हुए पुनः वापस अपने विद्यालय में पहुंची।
जन-जन का हो यही नारा, डेंगू मुक्त हो शहर हमारा तथा फाइट द बाइट का नारा लगाते हुए पूरे जोश के साथ बच्चों ने रैली का आगाज़ किया। रैली में बच्चों द्वारा बनाया गया जागरुकता तख्तियां भी बांटी गईं।