एनटीपीसी विंध्याचल की टीम संगम करेगी  स्पेन में भारत का प्रतिनिधित्व 

Spread the love

सोनभद्र/ सिंगरौली, ग्लोबल मैनेजमेंट चैलेंज दुनिया की सबसे बड़ी रणनीति और प्रबंधन प्रतियोगिता है, जो अत्यधिक उन्नत बिजनेस सिम्युलेटर पर आधारित है, जिसमें दुनिया भर के 35 से अधिक देशों के 750,000 से अधिक प्रबंधक भाग लेते है। नेशनल फिनाले (इंडिया) – बिजनेस सिमुलेशन इवेंट 17-18 दिसंबर’21 को आईएमटी गाजियाबाद में आयोजित किया गया था।एनटीपीसी के लिए यह गर्व का क्षण है कि जीएमसी कॉरपोरेट चैम्पियनशिप में शीर्ष 3 में से दो स्थान एनटीपीसी विंध्याचल और एनपीजीसीएल नबीनगर की  टीमों ने हासिल किए।ग्लोबल मैनेजमेंट चैलेंज 2021 की चैंपियन – कॉरपोरेट चैंपियनशिप एनटीपीसी विंध्याचल की टीम संगम रही, जिसका प्रतिनिधित्व  सेनगुट्टुवन पीजे,  ए एल मोहम्मद इदरीस और  दुर्गा संपतकुमार द्वारा किया गया।दूसरी उपविजेता टीम मावेरिक्स थी जिसका प्रतिनिधित्व   अंशुल राजन सिंह (एनपीजीसीएल),  पल्लवी पाणिनी (एनपीजीसीएल) और  हर्षित प्रताप (एनटीपीसी विंध्याचल) द्वारा किया गया । 
वही टीम संगम को  रुपये 1 लाख  तथा टीम मावेरिक्स को रुपये 50,000  के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।एनटीपीसी विंध्याचल की चैंपियन टीम संगम जून 2022 में स्पेन में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस चैंपियनशिप  का आरंभ दो  क्षेत्रीय राउंड के साथ हुआ जो ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की गई थी जहां विभिन्न क्षेत्रों की बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित प्रमुख सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों की 32 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
राष्ट्रीय फाइनल प्रतियोगिता के अंतिम दौर में सर्वश्रेष्ठ 8 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें पिछले राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर नामांकित किया गया था। आईएमटी गाजियाबाद में फाइनल में भाग लेने वाली सर्वश्रेष्ठ 8 टीमों में प्रमुख कंपनियों के प्रबंधक शामिल थे, जिनमें से 5 टीमें देश की विभिन्न एनटीपीसी परियोजनाओं से थीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.