200 स्थानीय युवाओं को मिला है रोजगारपरक प्रशिक्षण

Spread the love

सोनभद्र/ सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए |

निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ब्लॉक बी क्षेत्र ने वर्ष 2020-21 में कुल  200 स्थानीय युवक व युवतियों को इंग्लिश स्पीकिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिलाई-कढ़ाई , चिकनकारी , बैग निर्माण जैसे विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किया है |

इस अवसर पर महाप्रबंधक, ब्लॉक बी क्षेत्र श्री सईद ग़ोरी ने सभी सफल प्रशिक्षुओं प्रमाणपत्र देते हुए प्रोत्साहित किया और आधुनिक युग में कौशल विकास के महत्व एवं रोजगार की अनेक संभावनाओं के बारे में अवगत कराया | इस दौरान  ब्लॉक बी के परियोजना अधिकारी श्री बी के सिन्हा एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मोहम्मद परवेज भी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.