एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा गाँधी जयंती , लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 अभियान का आयोजन

Spread the love

 सोनभद्र/  एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती, वनिता समाज द्वारा संचालित टाइनी टोट्स स्कूल में मनाई गयी। इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली, श्रीमती जयिता गोस्वामी अध्यक्षा वनिता समाज एवं अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। एनटीपीसी सिंगरौली में भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 अभियान के तहत रैली आयोजित की गयी। इस रैली का उद्देश्य आम जन की आज-कल के व्यस्त जीवन शैली में शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस के बारे में उजागर करना था।

इस अवसर पर बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक सिंगरौली द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सफाई, अस्पर्शता, सत्य, अहिंसा की भूमिका को बताते हुए यह कामना कि यह महान पर्व जीवन और कर्म क्षेत्र में सदैव सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता, सादगी सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करता रहे। श्री गोस्वामी द्वारा सभी को अपनी प्रतिदिनचर्या में शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने हेतु आग्रह किया गया।

श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रपिता गांधीजी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने एवं सभी को शांति और अहिंसा का रास्ता चुनने के लिए प्रेरित किया । एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर में स्थित डॉ अंबेडकर विद्यालय  में भी महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं स्वच्छता अभियान के तहत सफाई का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बिभास घटक, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट, एफजीडी एवं टीएस) प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), विजय कुमार सिकदर, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएँ, टाइनी टोट्स की शिक्षिकाएं सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.